भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज़ाद हैं हम / दिविक रमेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:04, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=खुली आँखों में आकाश / दिविक रमेश }} ख...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुले सांड से

आज़ाद हैं हम

और वे भी।

कितना ख़ुशगवार है मौसम!


चोर सिपाही
डाकू राही
नेता जनता
रक्षक हन्ता


सभी हुए आज़ाद
सभी हैं भाई-भाई
एक घाट पै पाणी पिवैं
लोग-लुगाई


बोल सियावर रामचनदर की जय
कि जय हो
खिचड़ीपुर की
नौटंकी की।


जहाँ ग़ाली और आशीर्वाद

साथ-साथ स्वतन्त्र हों,

जहाँ पेड़-पौधे

हवा के रुख में

झुकते और झूमते हों

वहाँ आज़ादी नहीं तो क्या है?


तै इस्सी आज़ादी
मिल्लै सभी को राम
अपणी तै सुभकामणा
हो जग का कल्याण


बजा कै ढोल

कि दे कै थाप

कूद जा

काच्चे छोरे स्याम

तखत पै

होवण दे संगराम


सियावर रामचनदर की जय
कि जय बोलो
खिचड़ीपुर की नौटंकी की।