Last modified on 13 अक्टूबर 2016, at 20:17

एकरसता / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:17, 13 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एरिष फ़्रीड |अनुवादक=प्रतिभा उपा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

’नहीं कुछ नया नहीं है’
— वे कहते हैं —
’पुराना ऊबाऊ है’

खैर,
पहले ही एकबार
जी चुके हैं
पहले ही एकबार
प्रेम किया गया
पहले ही एकबार
कहा जा चुका
विद्रोह करने के लिए

पहले से ही आशंका की गई
एक बीमार बच्चे के लिए
पहले ही एक लड़ाई
अधिकार और स्वतन्त्रता खोने के लिए
यह पहले ही
पुरानी हो गई
मर गई

तो अब यह हमारे
लायक नहीं
जीने, प्यार करने
विद्रोह करने
आशा करने
आशंका करने के लिए
उम्र भर के लिए
मरने के लिए

यह सब अब कोई नया नहीं है
यह ऊबाऊ है
तुम लोग मृत हो

मूल जर्मन से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय