भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अहा! आपके दाँत / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 30 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त शेष |संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष }} अहा! आपक...)
अहा! आपके दाँत
जो हँसते वक़्त खुलते हैं
दुनिया के प्रति आपका दृष्टिकोण बतलाते हैं
कि आप हँसना जानते हैं
किन्तु यही बात, बस
यह तो ज़रा भी नहीं
कि झेंप में उनकी क्या भूमिका रहती है
जब आप हँसते नहीं
निपोर कर खीसें
महज झेंपते हैं