भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भोर / मोनिका कुमार / ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 20 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भोर होने से पहले के गहन क्षण में
पहली आवाज़ गूँजती है
जो चाकू के घाव की तरह कुन्द और तीखी होती है।
फिर रात की ठूँठ से मिनट दर मिनट सरसराहट बढ़ती है।
ऐसा लगता है जैसे कोई उम्मीद नहीं बची।
जो भी उजाले के लिए संघर्ष कर रहा है
हद दर्जे तक कमज़ोर है।
और जब क्षितिज पर
पेड़ की रक्ताभ, स्वप्निल, विराट और दर्दीली फाँक
दिखाई देती है तो
हमें चाहिए कि हम इस चमत्कार को आशीष देना ना भूलें।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मोनिका कुमार