भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विराम / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / ओक्ताविओ पाज़
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:27, 23 नवम्बर 2016 का अवतरण
पीयर रेवर्दी की स्मृति में
आ चुके हैं
कुछ पक्षी
और निष्प्रभ विचार
वृक्षों की सरसराहट
ट्रेनों और इंजनों की धड़-धड़
यह क्षण आ रहा है या जा रहा है?
सूर्य की ख़ामोशी
बेधते हुए रुदन और हँसी
भीतर ले जाता अपना तेज़
चट्टान-दर-चट्टान।
तेज़ सूर्य, धड़कती चट्टान,
एक फल में तब्दील होती यह रक्त-चट्टान :
खुलते हैं घाव बिना दर्द के
मेरा जीवन बहता जीवन की तरह।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’