भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संकेतों के बीच / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:51, 4 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=रास्ते के बीच / दिविक रमेश }} समय लाव...)
समय
लावारिस बच्चे-सा
कितना फ़ालतू हो जाता है कभी।
या जादुई रंग-सा
बहुत दूर तक।
- एक ख़ौफ़नाक संदेह
- गोद में सोया हुआ अंधेरा।
- चुप रहने का संकेत
- हर बार।
अधकटी ज़बानों पर कर्फ़्यू है।
- लेकिन मैं अभिशप्त
मुझे करनी हैं अभिव्यक्त
- वे ही सब बातें।