भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दहशत / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:36, 1 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुली हवा पर
पाबन्दी
रास्ते बन्द कर दे
पाँव बाँध दे
सड़कें अपने
अकेलेपन पर रोयें
मुट्ठियाँ भिंचे तो क्या

ख़ामोश आँखें
टिकी रहती हैं
खिड़की की झिरी पर
कान लगे रहते हैं
आरव की टोह में
लोहबान का धुआँ
भी उठे तेा
बारूद के धुँए का
शक़ हो
बच्चे पटाखा छोड़े तो
गोली चलने का अंदेशा हो

भरोसा ख़त्म हो
और विश्वास उठ जाये तो
जानी -पहचानी सूरत
गैंडे की शक्ल में
सामने आ खड़ी हो