भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अन्त नहीं / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
आँखों का पानी
निकलकर
कहाँ जाता हे
बादल तो
अलग हो जाता है
बूँदों को टपकाकर
और प्रवाह का
अन्त नहीं
समुद्र के आगे भी
समुद्र है
ज़मीन के नीचे
और ज़मीन है