भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुला-खुला वह गाँव / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 1 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भाषा मीठी बोली बानी
घूँट-घूँट मटके का पानी
खुला-खुला वह गाँव
नीम की छाँव
शहर का सूरज आग लगे

धरती-अम्बर और मचान
जीवन-खुशबू और मसान
कदम-कदम पर मेरे पड़ोसी
मेरे बाजू-काँधे होते
नीर-क्षीर के हिस्से में
वो भी मेरे आधे होते

धूप निकलते खिल उठती
गुँचा-गुँचा प्रीत
होते साँझ सँझौती गाती
उजियारे का गीत
तेज रोशनी के
अंधे गलियारे पाँव तले

ऊँची चिमनी धुँए विषैले
प्लास्टिक फूल-धातु के गमले
घनी-घनी आबादी
कमरों में लोग अकेले
पैसे है तो नाते हैं
दिल नहीं बही खाते हैं
पृष्ठ-पृष्ठ पर एक कहानी
पीतल पर सोने का पानी
मन के मैले दिखते उजले
भरे-भरे से ताल ताक में बैठे बगुले