भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फटा ट्वीड का नया कोट / नरेन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 6 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा }} तुम्हेँ याद है क्या उस दिन की नए कोट ...)
तुम्हेँ याद है क्या उस दिन की
नए कोट के बटन होल मेँ,
हँसकर प्रिये, लगा दी थी जब
वह गुलाब की लाल कली ?
फिर कुछ शरमा कर, साहस कर,
बोली थीँ तुम- "इसको योँ ही
खेल समझ कर फेँक न देना,
है यह प्रेम-भेँट पहली!"
कुसुम कली वह कब की सूखी,
फटा ट्वीड का नया कोट भी,
किन्तु बसी है सुरभि ह्रदय मेँ,
जो उस कलिका से निकली !
(फरवरी १९३७, 'प्रवासी के गीत' काव्य-संग्रह से)