भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे गीत बड़े हरियाले / नरेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 6 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा }} मेरे गीत बडे हरियाले, मैने अपने गीत, ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे गीत बडे हरियाले,

मैने अपने गीत,

सघन वन अन्तराल से

खोज निकाले


मैँने इन्हे जलधि मे खोजा,

जहाँ द्रवित होता फिरोज़ा

मन का मधु वितरित करने को,

गीत बने मरकत के प्याले !


कनक-वेनु, नभ नील रागिनी,

बनी रही वंशी सुहागिनी

सात रंध्र की सीढ़ी पर चढ़,

गीत बने हारिल मतवाले !


देवदारु की हरित-शिखर पर

अन्तिम नीड़ बनायेँगे स्वर,

शुभ्र हिमालय की छाया मेँ,

लय हो जायेँगे, लय वाले !