भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निष्कंप धरती का विश्वास / योगेंद्र कृष्णा
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:14, 30 जनवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=कविता के...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं तुम्हें बहुत कुछ सौंप सकता हूं
निरभ्र उन्मुक्त आकाश सौंप सकता हूं
हवा के साथ बहुत जरूरी नमीं भी
लेकिन फिलहाल
तुम्हारे पैरों के नीचे
तुम्हें कुछ दिनों तक
एक मुकम्मल निष्कंप धरती का
विश्वास नहीं सौंप सकता...