भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुशी / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 7 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश }} खुशी को मैंने<br> उँगलियों में पकड़ा<br> और सह...)
खुशी को मैंने
उँगलियों में पकड़ा
और सहलाया उसकी पंखुड़ियों को
पाया
खुशी शर्माते शर्माते
सकुचा गई थी
मैंने
थोड़ा खोला खुशी की पंखुड़ियों को
पाया
खुशी मेरी खुशी में
सम्मिलित हो गई थी
मैंने खोल दिया पूरा
और कर दिया अर्पित उसे
उस पूरी दुनिया पर
जहाँ नहीं थी वह
पाया
मैंने कभी नहीं देखा था खुशी को
इससे ज़्यादा खुश
पहले कभी
ताज्जुब
मेरी खुशी तक मना रही थी जश्न
जैसे मुक्त हो गई हो मेरी कैद से