भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेत का एक दृश्य / वाल्ट ह्विटमैन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:23, 11 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाल्ट ह्विटमैन |अनुवादक=चन्द्रब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शान्तिमय जीवन
जहाँ रहता है,
उस पाही में
विशाल खुले द्वार से,
धूप में नहाया हुआ
घास का मैदान दीखता है
जिसमें
चरते हुए पशु और घोड़े,
धुन्धलका वहाँ छाया है,
दृश्य पसरे हैं,
दूरस्थ नभ का छोर,
मिटता हुआ।
1865
अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह