भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन उदासी तान आया / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:06, 13 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन उदासी तान आया;
आज किसका ध्यान आया!

नैन बेसुध, प्राण बेसुध
देह का हर रोम इस्थिर,
बोल न फूटे अधर से
जम गया; ज्यों, मोम इस्थिर;
कर्ण-पट हैं बन्द, जैसे
रसभरी रसना विरस है,
घ्राण वंचित सुरभि-सुधि से
और तन्द्रिल तन अलस है।
रीतते हैं इस तरह भी,
कब मुझे यह भान आया।

नैन खोजे रूप-छवि को,
प्राण पागल हैं मिलन को,
क्या अधर बोले किसी से
जी रहे हैं जिस जलन को!
मन अकेले चाहता है
सुर, सुधा, मकरन्द कोमल,
हो गई हैं किस तरह से
उँगलियाँ ये पल में रोमल!
प्राण के संकेत पर मन
काल-दिक् को छान आया।