भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्यों हमेशा मन डरा-सा / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:49, 14 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यों हमेशा मन डरा-सा,
कुछ कहीं भी हो जरा-सा !

रोम सिहरे जब निहारा
टेसू सिहरे लाल रत-रत,
कुछ भरम में ही रहा कि
ले न पाया नीर-अक्षत;
जब मिला जीवन, डगर पर
मृत्यु समझा, हट गया मैं,
मोरपंखी पूर्णिमा में
चाँदनी से कट गया मैं;
जबकि मधुघट है जगत यह,
हाथ आया विष भरा-सा।

क्या किया मैंने विषम है
सम नहीं मुझसे रहा जग ?
क्या कमी मुझमें दिखे जो
दीन मेरे डेग, हर पग ?
फूल की आँखें कटीली,
साँस में चुभती हवाएँ,
देवता के लोक से क्या
प्राण मेरे लौट जाएँ !
हो वचन मिथ्या कहा यह,
‘जो अपर है, वह परा है।’