भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब तलक उत्सव मनाऊँ / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:49, 14 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब तलक उत्सव मनाऊँ,
दूर है घर, लौट जाऊँ ।

यह नदी जो बीच में है
पार होगा ही उतरना,
शाम होने को हुई है
और क्या अब देर करना;
रात होने से ही पहले
घर पहुँचना है जरूरी,
दुःख तो है ही, आज भी तो
रह गयीं बातें अधूरी;
है कहाँ अवकाश किसको
जो कि अपना ही सुनाऊँ।

बांध लूँ सामान कस कर
लहर पर ये खुल न जाए,
क्या पता, जो कुछ कमाया
वह बहुत ही काम आए;
लोग पूछेंगे ही घर में
पोटली यह खोल दूँगा,
‘था बहुत उत्सव अनोखा
मन वहीं है’ बोल दूँगा;
और मेले में खरीदी
काठ की गुड़िया नचाऊँ ।