भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ / सलेम जुबरान
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:07, 12 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सलेम जुबरान |संग्रह=फ़िलीस्तीनी कविताएँ / सलेम जुबरान...)
मेरी माँ को धिक्कारो
जिसने एक विदेशी को
अपनी छाती से लगाया
दूध पिलाया
जबकि मैं भूखा हूँ
घृणित है वह
जिसने मेरे बिस्तर पर
एक विदेशी को सुलाया
जबकि मैं उनींदा हूँ
लानत भेजो उस पर
जिसने अपने दिल में
एक विदेशी को बसाया
मुझे निकाल बाहर किया
एक वात्सल्यहीन भगोड़ा बनाया
मेरी माँ को कोसो
निन्दा करो उसकी
सब महिलाओं को धिक्कारो !