भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गठबन्धन की गाँठ / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:27, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रजा यहाँ पर कुछ भी बोले, सही नहीं-सब झूठ
स्वामी जो भी बोले मिथ्या । मंत्राी बोले, सच
नेता को स्वराज मिला है; संसद पर है ‘खच’
पतझर में पत्तों पर भारी इसकी-उसकी ठूँठ ।

दीवारों के छेद दिख रहे, घर के नहीं सुरंग
पिछुवाड़े के पार हवेली, उसको खोजे कौन
सी. बी. आई. के साथी सब चुप्पी साधे मौन
गठबन्धन की मेली कुश्ती से कुश्ती है दंग ।

गोकुल में अब गाय नहीं, चरवाहों की ही भीड़
मुरली लेकर मथुरा में अब मोहन ही जा बैठे
न्याय कहाँ तक कंसराज पर रामराज-सा ऐठे
अण्डे सारे धरती पर हैं, लटक गया है नीड़ ।

इस ठण्डे के मौसम में है क्या ह्निसकी, क्या रम
उससे ज्यादा मजा दे रहा टू जी इस्पेक्ट्रम ।