भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिजूका / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खूब कड़े कानून हुए, पर रुका न पापी खेल
काला धन सुरसा का बेटा, टुन्नी का है नाँती
भ्रष्टाचार, विधायक-मंत्राी की गर्दन की गाँती
सम्पत्ति का ब्यौरा भैया उलटबाँसी का मेल।

कोई भी हो, सभी करोड़ी, कोई नहीं हजारी
योगी की गुदड़ी में गौहर, घर कुबेर का लकदक
क्या कानून ? तमस में जैसे, भक्योगिनी का भकभक
जो विपक्ष है, वही पक्ष का खुल कर मिला पुजारी ।

लोकतंत्रा में लोकपाल की विधि का खेल तमाशा
कौन जमूरावाला है, और सोचो कौन जमूरा
राजनीति का पेट फाड़कर निकला विकट तम्बूरा
भूखी प्रजा अभी बस चाटे प्रभु का मिला बतासा।

साँप-सीढ़ी के लोकतंत्रा में घिसट रही है गोटी
सिंहासन के पीछे व्यंजन, सिंहासन पर रोटी ।