भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मकबूल फिदा हुसैन / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:43, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन्द्रधनुष पर रंगों का एक नृत्य मनोहर
अनजानी छवियों की छवियाँ पहचानी-सी
फूली सरसों की चूनर पर ज्यों धानी-सी
मुँदे नयन मंे कैसे वही दिखाती चीवर !

रामकथा का, कृष्णकथा का कितना कुशल चितेरा
लोकहृदय जिसकी कूची पर सँवरा करता प्रतिपल
जिसकी कला पहाड़ी सरिता कल-कल, खल-खल, निर्मल
घने कुहासों की रजनी में स्वर्णिम, शांत, सवेरा।

अद्भुत था वह कलाकार जो कभी-कभी ही आये
मन ने जो कुछ कहा, सुना, और रूप उसे दे डाला
नाद ओम का वही समझता जिसका हृदय शिवाला
रेखाओं की गूढ़ व्यंजना रूढ़ पकड़ न पाये ।

तुम्हंे वही जानेगा जो ना हिन्दू, बौद्ध, या जैन
चुने हुये पर कौन फिदा न होगा कहो हुसैन !