भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौत और ज़िन्दगी / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
83.167.112.21 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:22, 20 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना }} '''1 रेत की लहरों पर बिछी काली रात है ज़िन्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1

रेत की लहरों पर बिछी

काली रात है ज़िन्दगी

मौत है

लहराता समुन्दर


समुन्दर के सीने पर

तैरती लम्बी डोंगी है ज़िन्दगी

मौत है

फफोलों से रिसती समुन्दर की यादें


यादों की ज़मीन पर

उगी घास-पतवार है ज़िन्दगी

मौत है

हरियाली की भूरी जडें


चाहे कितनी भी लम्बी हो

मौत की परछाई है ज़िन्दगी


2

वह खिलती है

दरख़्त की शाखाओं पर

गुडहल के फूल-सी

नुकीले दाँतों और पंजों को पसार

आमंत्रित करती है

काम-मोहित मकड़े को


मकड़ा जानता है

भोग उसका नहीं

फिर भी आनन्दित है

मकड़ी देह पर

जो कसती है पंजे

ज़िन्दगी के मकड़े पर

वह भागता है छटपटाता हुआ


फिर लौट आता है अंध-मोहित

अन्तत मौत निगल लेती है

घायल ज़िन्दगी को

आरम्भ होती है सर्जन किया

मौत के आनन्द के जालों पर

फिर से जनमने लगती है