भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बस में पिता / उदय प्रकाश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:06, 20 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय प्रकाश |संग्रह= रात में हारमोनियम / उदय प्रकाश }} मै...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने बिल्कुल साफ़-साफ़ देखा

उस बस पर बैठे

कहीं जा रहे थे पिता


उनके सफ़ेद गाल, तम्बाकू भरा उनका मुँह

किसी को न पहचानती उनकी आँखें


उस बस को रोको

जो अदृश्य हो जाएगी अभी


उस बस तक

क्या

पहुँच सकती है

मेरी आवाज़ ?


उस बस पर बैठ कर

इस तरह क्यों चले गए पिता ?