Last modified on 20 मई 2008, at 19:14

घेर कर आकाश उनको / रामकुमार कृषक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 20 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |संग्रह= }} घेर कर आकाश उनको पर दिए होंगे ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घेर कर आकाश उनको पर दिए होंगे

राहतों पर दस्तख़त यों कर दिए होंगे


तोंद के गोदाम कर लबरेज़ पहले

वायदों से पेट खाली भर दिए होंगे


सिल्क खादी और आज़ादी पहनकर

कुछ बुतों को चीथड़े सी कर दिए होंगे


हों न बदसूरत कहीं बँगले-बगीचे

बेघरों को जंगलों में घर दिए होंगे


प्रश्नचिह्नों पर उलट सारी दवातें

जो गए-बीते वो संवत्सर दिए होंगे


गोलियाँ खाने की सच्ची सीख देकर

फिर तरक्क़ी के नए अवसर दिए होंगे