भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शिशिर का जेठ / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:45, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अभी छिटकती पूर्ण चाँदनी, पूरा चाँद विहँसता
कि हठात ही घिर आई यह कैसी घोर अमावस
मन की पलकों के कोरों पर छाया है घन-पावस
जिसको दिल है, उसका तो वह संभले नहीं संभलता।
डर लगता है आने वाले कल के क्रूर समय से
द्वार हिन्द का सहमा-सहमा, सहमा हुआ क्षितिज है
जिसको देखा शांत-शांत-सा, कैसा तो आजिज है
काँप रही हैं दिशा-दिशाएं आने वाले भय से ।
शांत भाव से उठी हुईं ये चुप-चुप-सी अगुआई
इसे कहो मत क्रांति गुलाबी, यह हिसाब है कल का
राज खुलेगा राजपथों पर, सत्ता के उस छल का
यह इतिहास रचेगी निश्चय तरुणी की तरुणाई ।
नहीं मरेगी कभी दामिनी, देह भले मर जाए
इसी शिशिर में मुझे जेठ का सूरज भी दिखलाए ।