भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहर में गोरैया / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:02, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खिड़की के बाहर बैठी है सहमी एक गोरैया
देख रही है पूरब नभ में पुरबा को उघियाते
उसके संग में घोर घटा को पाँव पसारे आते
बढ़ी आ रही चुपके से, ज्यों, काली एक बिलैया ।
चोंच घुमा कर उसने देखा शीशे बन्द पड़े थे
बायें-दायें कहीं कोई दरवाजा नहीं खुला था
संगमरमर का शहर धूल-धक्कड़ में पुता-धुला था
वृक्ष जहाँ थे, वहीं पेड़ लोहे के कई खड़े थे ।
पुरबैया विकराल बाढ़-सी बढ़ी आ रही खलखल
मैं चुपके से उठा खोलने खिड़की हौलै-हौलै
इसके पहले तेज हवा आ कर मेरा घर तौले
और कहीं न हो जाए वह फुर्र आँखों से ओझल ।
खिड़की खुली, गोरैया घर में आई फुदकी, चहकी ।
घर की सहमी हवा गंध जूही की ले कर बहकी ।