भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुर्दिनों में कविता-4 / उदय प्रकाश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:49, 27 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय प्रकाश |संग्रह= रात में हारमोनियम / उदय प्रकाश }} कट...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कटघरे में चीख़ता है बंदी

’योर आनर,

मुझे नहीं मैकाले को भेजना चाहिए

कालापानी’


’योर आनर,

इतिहास में और भविष्य में फाँसी का हुक्म

जनरल डायर के लिए हो’


’मुज़रिम मैं नहीं

हिज हाईनेस,

मुज़रिम नाथूराम है’


नेपथ्य में से निकलते हैं कर्मचारी

सिर पर डालकर काला कनटोप

उसे ले जाते हैं नेपथ्य की ओर


न्यायाधीश तोड़ता है क़लम

न्यायविद लेते हैं जमुहाइयाँ


दुर्दिनों में ऎसे ही हुआ करता है न्याय