भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निवेदन / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:51, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी भावना के आवेग को
जब तुमने रोका था
सर्पदंश की तरह था
जिसे मैं पी गई थी
पर वह
कण्ठ पर न रुक कर
मेरे सम्पूर्ण वजूद में
फैल गया था
इसीसे शिव की तरह
नीलकण्ठ न होकर
साक्षात कालकूट हो गई हूँ
इस नये कालकूट को
हृदय पर नहीं रखोगे, प्रिये ?