भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारे बारे में सोचते हुए / नाज़िम हिक़मत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:38, 31 मार्च 2017 का अवतरण
तुम्हारे बारे में सोचना अच्छा लगता है,
भरोसा होता है बहुत।
ऐसा लगता है जैसे कोई ख़ूबसूरत गीत बज रहा हो
कोई ख़ूबसूरत आवाज़ गूँज रही हो ज़मीन पर...।
लेकिन अब भरोसा ही काफ़ी नहीं है मेरे लिए,
अब मैं और गीत नहीं सुनना चाहता,
मैं ख़ुद गाना चाहता हूँ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय