Last modified on 29 मई 2008, at 00:08

एक बहुत सक्रिय मच्छर / हेमन्त शेष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 29 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त शेष |संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष }} एक बहुत ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक बहुत सक्रिय मच्छर

नींद में डालता है खलल

उसके लिए बाज़ार में इधर

बहुत से विष बेचे जा रहे हैं

हो सकता है

उसी कारखाने में भी मच्छर हों

जहाँ इस तरह की चीज़ें बनती हैं

अद्भुत्त है प्रभु तेरी लीला

इस संसार में

मच्छर और उसे मारने की दवा

दोनों मौजूद हैं साथ-साथ

किन्तु मच्छर की मौजूदगी के बावजूद

नींद अगर गहरी हो

तो इस बात को आगे

किसी निष्कर्ष तक ले जाना ज़रूरी नहीं।