भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुबीन ख़ान के नाम / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:46, 6 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |संग्रह=दोस्तों...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(यह ग़ज़ल मुबीन ख़ान के नाम)
दीवाना कहके कोई मुझे छेड़ता नहीं।
बस्ती में मुद्दतों से तमाशा हुआ नहीं॥
कल ज़िन्दगी मिली तो बहुत शर्मसार थी
जग में किसी ने उस पे भरोसा किया नहीं।
मैंने वफ़ा जो की तो निभाए चला गया
कैसे कहूँ कि प्यार में मेरी ख़ता नहीं।
चाहें तो आप भी इसे दीवानगी कहें
मंज़िल पुकारती रही पर मैं रुका नहीं।
दीखे नहीं ज़रूर थे दामन में मेरे दाग़
आख़िर मैं आदमी था कोई देवता नहीं।
हँसता था बोलता था कभी चीख़ता भी था
बस मैं तेरे बग़ैर कभी जी सका नहीं।
हैराँ था चारागर भी पशेमाँ था सोज़ भी
हर तीर उसके दिल में था तीरे-वफ़ा नहीं।
2002-2017