भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपस में मक्कारी थी / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:07, 18 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=द्वार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आपस में मक्कारी थी
लौट आया लाचारी थी
मैंने समझा यारी थी
अब समझा गद्दारी थी
दुनिया से मतलब न था
ऐसी दुनियादारी थी
हत्यारे थे जुटे हुए
संसद लगी बेचारी थी
पूरी बस्ती जला गई
ऐसी वह चिंगारी थी
इतने क्यों गुमसुम थे तुम
चलने की तैयारी थी
अमरेन्दर तक मार खा गया
ऐसी मारा-मारी थी।