भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं जीवन के इकतारे पर / कृष्ण मुरारी पहारिया
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:19, 23 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृष्ण मुरारी पहारिया |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं जीवन के इकतारे पर
गाता हुआ कबीर
जगा रहा हूँ घट-घट में
सदियों की सोई पीर
आज नहीं मेरे स्वर थकते
किसी सहारे का मुँह तकते
कौन हाथ जो उनको ढकते
फैल रहे हैं दिग-दिगन्त में
आडम्बर को चीर
आज कण्ठ में जीवन आया
आघातों से ही बल पाया
कौन करेगा काली छाया
समा गया है गीतों में
आहत नयनों का नीर
21.08.1962