भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम-पंथ पर अब मैं हारा / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:30, 9 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=आँस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रेम-पंथ पर अब मैं हारा।

मंजिल-पथ तय करते-करते
प्रेम दिवस के अस्ताचल पर,
उभरे पद-चिन्हों को हरपल
देख, ढूँढता एक सहारा।
प्रेम-पंथ पर अब मैं हारा।

जितने अश्क गिरे थे कल तक
उतना प्यार किया था उससे,
लेकिन अश्कों की आहुति को
ज्वाला ने कब है स्वीकारा।
प्रेम-पंथ पर अब मैं हारा।

प्रीति-पगी प्रतिमा पर पल-पल
पुष्प चढ़ाए, दीप जलाए,
शब्द न फूटे उस प्रतिमा से
गूँज उठा भूमंडल सारा।
प्रेम-पंथ पर अब मैं हारा।