भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं रोता हूँ रात-रात भर / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 10 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=आँस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं रोता हूँ रात-रात भर l

इक जैसे लगते निशि औ दिन
क्षण-क्षण जाते मेरे गिन-गिन,
अधजागी-अधसोई आँखें
कल्पित हो जाती रह-रह कर l
मैं रोता हूँ रात-रात भर l

बार-बार आवाजें आती
लगता प्रिय ज्यों मुझे बुलाती,
इधर-उधर मैं तकता उसको
मध्य-निशा में सहसा उठकर l
मैं रोता हूँ रात-रात भर l

थकती जब मन की अकुलाहट
दब जाती सुधियों की आहट,
पीड़ा तब सोने लगती है
खुद अपने सर को सहला कर l
मैं रोता हूँ रात-रात भर l