भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाढ़े अंधेरे में / अशोक वाजपेयी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:37, 5 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक वाजपेयी |संग्रह=दुख चिट्ठीरसा है / अशोक वाजपेयी }} ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस गाढ़े अंधेरे में

यों तो हाथ को हाथ नहीं सूझता

लेकिन साफ़-साफ़ नज़र आता है :

हत्यारों का बढता हुआ हुजूम,

उनकी ख़ूंख़्वार आंखें,

उसके तेज़ धारदार हथियार,

उनकी भड़कीली पोशाकें

मारने-नष्ट करने का उनका चमकीला उत्साह,

उनके सधे-सोचे-समझे क़दम।

हमारे पास अंधेरे को भेदने की कोई हिकमत नहीं है

और न हमारी आंखों को अंधेरे में देखने का कोई वरदान मिला है।

फिर भी हमको यह सब साफ़ नज़र आ रहा है।

यह अजब अंधेरा है

जिसमें सब कुछ साफ़ दिखाई दे रहा है

जैसे नीमरोशनी में कोई नाटक के दृश्य।

हमारे पास न तो आत्मा का प्रकाश है

और न ही अंतःकरण का कोई आलोक :

यह हमारा विचित्र समय है

जो बिना किसी रोशनी की उम्मीद के

हमें गाढे अंधेरे में गुम भी कर रहा है

और साथ ही उसमें जो हो रहा है

वह दिखा रहा है :

क्या कभी-कभार कोई अंधेरा समय रोशनी भी होता है?