भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैरन हो गयी निंदिया / आनंद कुमार द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 18 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात एक बजे वाली करवट
बोली नहीं कुछ
सुलगती रही
अंदर ही अंदर
मगर फिर
डेढ़ बजे वाली ने
चुपचाप आती जाती साँसों के कान में
भर दिया न जाने कैसा ज़हर
अंदर जाती हर साँस ने नाखूनों से
खरोंचना शुरू कर दिया दिल को
बाहर आती साँस को हर बार
पीछे से धक्का देना पड़ रहा था

खुली पलकों ने
कातर होकर
बूढ़े बिस्तर के शरीर पर आयी
झुर्रियों को देखा
बिस्तर ने
करवट की ओर देखा
करवट ने घड़ी की ओर
घड़ी ने आसमान की ओर
आसमान ने चाँद की ओर
और
चाँद ...?

बस्स्स्स !

तुम्हारा जिक्र आते ही
मैं नाउम्मीद हो जाता हूँ
हरजाई साँसें
ये सारी बात
नहीं समझती न ...