भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिकासो की चित्रकला / नलिन विलोचन शर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 10 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नलिन विलोचन शर्मा }} जटिलतम चित्र-कला ::सीख ली जा सकती ह...)
जटिलतम चित्र-कला
- सीख ली जा सकती है,
- सिर्फ़ अभ्यास ज़रूरी है।
तुम्हारी बेढंगी रेखाओं को
- सीखना क्या!
- वे सीखी नहीं जातीं।
(दुर्वह ऊब में बर्बाद किया
मेरा हर काग़ज़ का टुकड़ा
मित्रों को तुम्हारी याद दिलाता।
अत्रभवान, अपराधी मुझे
क्षमा करना)।