भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ और / मनमोहन
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:25, 16 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार =मनमोहन }} भाइयो बात थी कुछ और जैसी कही गई या समझी गई वै...)
भाइयो
बात थी कुछ और
जैसी कही गई
या समझी गई
वैसी न थी
या जैसी कि बन गई
जहां तक कुछ और की बात है
तो उसके बारे में कुछ और भी कहा जा सकता है
जैसे हम करते रहे कुछ-कुछ
बहुत कुछ करते रहे जबकि
हमें करना था कुछ और
और जैसे हम कहते रहे
हमें कुछ और वक्त चाहिए
जबकि सच तो ये है कि हमें चाहिए था
वक्त ही कुछ और ।