भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सभ्यता का ज़हर / विष्णुचन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:31, 16 जून 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह की

भाषा में

कोई प्रदूषण नहीं है


सुबह की

हवा

पेड़ों को

बजा रही है


सुबह की

भाषा में

ताज़े पेड़

पहाड़ों से

तराना

सीख रहे हैं


सुबह यहां

कोकाकोला की

भाषा में

ज़हर नहीं आया है


सभ्यता की मरी

हुई भाषा का फिर भी

ज़हर

फ़ैल रहा है

दिल में

दिमाग में ।