भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी की मुसीबत हटा लीजिए / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:05, 5 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=उजाले का सफर /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी की मुसीबत हटा लीजिए।
अब मुहब्बत का सामां उठा लीजिए।

अब तो अक्सर सुनामी के चर्चे सुनूँ,
आँसुओं का समन्दर बचा लीजिए।

बेख़बर इक भटकता हुआ मैं हिरन,
तीर जब चाहिए तब चला लीजिए।

ख़ूँ में बेशक़ हमारे है जन्मी ग़ज़ल,
अपनी स्याही में इसको मिला लीजिए।

रंग उतरे न जो हो पुरानी कभी,
कोई तस्वीर ऐसी बना लीजिए।