भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नागफनी-सी रात / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:29, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नागफनी-सी रात हो गई, बिन तेरे
अनहोनी-सी बात हो गई, बिन तेरे।

यूँ तो बहती हवा वसन्ती
रेशम-चीर से आती छनती
आज अकेले देख मुझे पर
कुलिश कठिन बरसात हो गई, बिन तेरे।

जूही-बेला साथ खिले हैं
प्रथम बार ये ऐसे मिले हैं
चिढ़ा रही है गंध चमेली
सौतन की यह जात हो गई, बिन तेरे।

साथ तुम्हारे मैं ऐसे था
नाद-कुण्डली में, जैसे था
तब दो थे, अब तो जीवन में
आहों की बारात हो गई, बिन तेरे।