भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज देखा तुम्हें / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज देखा तुम्हें, चाँदनी धूप में
मन अगहन हो गया, गुनगुनी धूप में।

चुटकी भर वो हँसी जो थी मुँह पर खिली
लाज की बूँद भर लालिमा थी मिली
वे झुकी-सी दो आँखें थीं ऐसी लगी
पंख खोले तितलियाँ, खुली धूप में।

तुमको देखा तो यह मेरे मन में हुआ
सबका होता नहीं रूप का है सुआ
केतकी-सा खिला था तुम्हारा बदन
मन ये केशर हुआ, रेशमी धूप में।

व्यर्थ है, जो अकेला मेरा प्यार है
आज तुम बिन मुझे कुछ न स्वीकार है
जेठ तपता हुआ मैं जहाँ, तुम वहीं
छाँव चन्दन की हो, चिलचिली धूप में।