Last modified on 11 अगस्त 2017, at 22:12

सजनी कुछ देर ठहर / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:12, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सजनी कुछ देर ठहर
बाकी है, रात-पहर।

ताजा है गन्ध अभी
रातरानी फूलों की
बिखरी भी लाली है
वासन्ती भूलों की
अब हैं अद्वैत हुए
अब तक थे द्वैत, अधर।

नींद नहीं खुलती है
खोए, इन बाँहों में
कैसा यह जादू है
तेरी इन चाहों में
मूर्छित ही रहने दो
घुलने दो और जहर।

प्राणों का रस मैंने
जाना न अब तक है
हार मेरे जीवन की
लम्बी कथानक है
जीत मुझे जाने दो
जीवन का एक समर।