भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीगा था अंतर्मन सारा / तारकेश्वरी तरु 'सुधि'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:01, 18 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तारकेश्वरी तरु 'सुधि' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब प्यार मिला बादल बन कर,
भीगा था अंतर्मन सारा।

यादों की बिजली कोंधी थी,
सैलाब अश्क का टूटा था।
दृग ठहर गए उन पर ऐसे,
था सम्मुख पल जो छूटा था।
झंकार हुई थी रग-रग में,
जागा बोझिल तन-मन सारा।

था सब कुछ बदला-बदला सा,
पैरों में माना थकन लगी
जैसे मैं राही कांटो की,
लेकिन चलने के लगन लगी।
मैं भाव पुञ्ज उत्सुक होकर,
भर लूं जैसे दामन सारा।

बादल भी छलिया जीवन-सा,
आकर चुपके छल जाता है।
फिर दूर खड़ा होकर हम पर,
ये मन ही मन मुस्काता है।
विश्वास ,लगन बसता मन में,
हर लेता तम लेकिन सारा।