Last modified on 23 अगस्त 2017, at 16:15

हमें ताने बहुत मारे हमारे पाँव की ठोकर / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:15, 23 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमें ताने बहुत मारे हमारे पाँव की ठोकर
कहाँ हो आ गये भाई यहाँ तो सिर्फ़ हैं पत्थर।

शहर की सब अमीरी दीखती इन पत्थरों में ही
किसी भूखे को दो रोटी नहीं मिलती किसी के घर।

घरों में फिर यहाँ क्यों लोग अपने खिड़कियाँ रखते
यहाँ परदा पड़ा रहता हवा आती नहीं अन्दर।

वो ड्राइंग रूम के गमले मज़ा बारिश का क्या जानें
भले हम जंगली पौधे, मेहरबाँ है प्रकृति हम पर।

हमारे पास जो पूँजी थी हम वह भी लुटा बैठे
यही है फिक्र वापस गाँव लौटें कौन मुँह लेकर।