भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेइचिंग : कुछ कविताएँ-2 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:33, 18 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=समरकंद में बाबर / सुधीर सक्सेना ...)
पुराना नाता है सूरज से
पेइचिंग का
करोड़ों वर्ष पहले एकबारगी
सूरज ने आँखें खोली थीं यहाँ
और आज भी सूरज यहीं खोलता है आँखें
आज भी सूरज पेइचिंग में खोलता है आँखें
और जल्दी नहीं मीचता
पेइचिंग पर निसार है सूरज
और सूरज के आकंठ प्यार में डूबा है पेइचिंग
पेइचिंग और सूरज के रिश्ते पर
लम्बे कूच की तरह लिखी जा सकती है लम्बी कविता
या लम्बी दीवार की तरह लिखा जा सकता है
लंबा क्लासिकी-- उपन्यास।