भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह रास्ता / मारिन सोरस्क्यू / मणि मोहन मेहता
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:56, 25 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मारिन सोरस्क्यू |अनुवादक=मणि मोह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मन में कुछ विचार करते हुए
हाथों को पीछे बाँधे
मैं चलता हूँ रेल की पटरियों के बीचोंबीच
एकदम सीधे रास्ते पर
पूरी गति के साथ
ठीक मेरे पीछे
आती है ट्रेन
जिसे कुछ भी नहीं पता मेरे बारे में
यह ट्रेन
कभी नहीं पहुँच पाएगी मुझ तक
क्योंकि मैं हमेशा थोड़ा आगे रहूँगा
उन चीज़ों से
जो सोचती नहीं हैं
फिर भी
यदि यह पूरी निर्दयता के साथ
गुज़र जाती है मेरे ऊपर से
तब भी
रहेगा कोई न कोई हमेशा
अपने ज़ेहन में ढेर चीज़ें लिए
हाथ पीछे बाँधे
इसके आगे चलने को तैयार
मेरे जैसा कोई
हर वक़्त
जबकि यह काला दैत्य
भयानक गति से करीब आ रहा है
पर कभी भी
पकड़ नहीं पाएगा मुझे।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन मेहता’