भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी की किश्तें / अर्चना कुमारी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 27 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसे कुछ टूटना
और यह अचानक नहीं होता
लगातार की गयी चोटों से
घायल भीत खोखली होकर
टुकड़ों में झरते-पड़ते
एक दिन बेआसरा छोड़कर छत को
ढह जाती है

कहने वाले बड़ी नज़ाकत से कहते हैं
अभी कुछ और दिन चलता तो अच्छा रहता
दीवारें कभी नहीं बोली
कि बहुत जोर था
उससे लिपटकर रोई रातों की सिसकन में
हाथ पटकता हुए दिल का खून
पानी होकर मेरी जड़ों में जमा है
कभी नहीं कहती दीवारें
लफ्जों के वार से कितने ताजमहल टूट गये
बनते-बनते

चुप रहने का हुनर
कीमत मांगता है
और अदायगी किश्तों में
बोलियों से रुह का सौदा करती
कतरा-कतरा ज़िन्दगी
हर शाम को उम्मीद का आंचल देती
मुस्कुराती
बीत जाती।