भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मरे हुए देश की बंजारन / अर्चना कुमारी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:28, 27 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जानना इस कदर
कि जानना लफ्ज फिर अंजाना रह जाए

चाहना कुछ सपनों का
भारी-भारी सा है इन दिनों
अहसासों की लाश उभर आती है
आंख की नदी पर
मन चीखता है
कंठ बोलता नहीं

ये चाहना, जानना
मानना जरुरत है आदमी की
और लाचारी भी
कि एक दिन यूं ही खलिश लिए मर जाना
अकुलाना बंद मुठ्ठी
और हथेलियां खाली देखकर

रास्ते के उस छोर पर धरी है आखिरी चाहना
बीच से गुजरते हुए कान मूंदना मजबूरी
कि बेइ‹तहां शोर के बीच
कोई गाता है गीत
शायद प्रेम गीत

मरे हुए देश की बंजारन
और कहता है रक्काशा मोहब्बत को
उसके बोल चुभते हैं मुझे
पर सफर के आखिरी दौर में
हारी हुई चाहतें
उसके आगे फैलाती हैं आंचल
तुम लिख सको तो लिख दो फिर कोई चाहत

मैं मरे हुए देश से लौटी बंजारन हूं।